logo

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस व वार्ड दरोगा होंगे नगद राशि से पुरस्कृत

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस व वार्ड दरोगा होंगे नगद राशि से पुरस्कृत

सर्वाधिक मतदान और मतदान केन्द्र में पूर्व के मतदान प्रतिशत में 10 या अधिक की वृद्धि पर मिलेगी पुरस्कार राशि

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी मे मिलेंगी 20,15 और 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि

कटनी - खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों मे 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें ताकि मतदान प्रतिशत बढे़। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने अभिनव नवाचार किया है। इसके तहत लोकसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्रों पर सर्वाधिक मतदान प्रतिशत एवं मतदान केंद्र में पूर्व के मतदान के प्रतिशत मे 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि होने पर उस मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों व वार्ड दरोगा को तीन वर्गाे में ग्रामीण और नगरीय निकायों को मिलाकर कुल एक लाख 80 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

इस हेतु नगर निगम क्षेत्र में से किन्ही 3 मतदान केन्द्रों का चयन किया जायेगा जिसमे कार्य करने वाले बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य नगर निगम द्वारा प्रस्तावित को पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों से किन्ही 3 मतदान केन्द्रों का चयन किया जाकर कुशल कार्य करने वाले बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

नगरीय पुरस्कार राशि

नगर निगम एवं न गरीय निकाय हेतु बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं वार्ड दरोगा नगर निगम व नगरीय निकाय द्वारा प्रस्तावित मतदान केन्द्र हेतु प्रथम श्रेणी के अंतर्गत सर्वाधिक मतदान पर 20 हजार रूपये एवं पूर्व में मतदान केन्द्र में मतदान के प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि पर 20 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा।

इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत सर्वाधिक मतदान पर 15 हजार रूपये एवं पूर्व में मतदान केन्द्र में मतदान के प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि पर 15 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा।

जबकि तृतीय श्रेणी के अंतर्गत सर्वाधिक मतदान पर 10 हजार रूपये एवं पूर्व में मतदान केन्द्र में मतदान के प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि पर 10 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। या राशि सभी में समानुपातिक रूप से वितरित की जायेगी।

ग्रामीण पुरस्कार राशि

ग्रामीण क्षेत्र हेतु सर्वाधिक मतदान पर मतदान केन्द्र के कर्मियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर 20, 15 और 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशि और मतदान केन्द्रों में पूर्व में हुए मतदान के प्रतिशत मे 10 या उससे अधिक की वृ़िद्ध पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर 20, 15 और 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशि संबंधित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को प्रदान की जायेगी।

0
503 views